oppo ने अपना पहला generative eraser फ़ीचर्स लॉंच करने जा रहा है जो एक फोटो एडिटिंग टूल है जो यह tool फोटोग्राफी के लिये बेस्ट ऑप्शन है ,oppo यह AI eraser फ़ीचर्स सबसे पहले oppo reno 11 सीरीज स्मार्टफोनस में लॉंच करने जा रहा है जो one plus के मैजिक इरेज़र जैसे काम करता है , इसे पहले यह सैमसंग मैं देखने को मिला था।
oppo generative AI eraser एक बहुत ही बेहतरीन काम की चीज़ है जो अजीब या अनचाहे वस्तुओं को हटाने में मदद करता है और यह फोटो के बैकग्राउंड को स्वाभाविक रूप से भरता है ताकि फोटो और भी अट्रैक्टिव हो जाती है और जिसे आप अपनी तस्वीरों को और भी खूबसूरत बना सकते है और यह बहुत आसानी से एक क्लिक में हो जाता है जो की काफ़ी कमाल की बात है ।
Oppo Reno 11 Series 1st Generative AI Eraser Launch Date
generative AI eraser साल के अंत में लॉंच होने को जा रहा है जो की काफ़ी चर्चाओं में है यह नया फीचर सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म में ट्रेंड कर रहा है ।इसके बाद यह सुविधा दुनियाव भर के oppo smartphones पर उपलब्ध होगी और बहुत जल्द येह अब हर स्मार्टफोन्स में देखने को सकता है
Oppo reno 11 Generative AI how it works-
इस oppo AI फीचर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यह एक मैजिक टूल की तरह है जिसे आप जिस भी जिज़ को रिमूव करना चाहते है उसके बाहर एक circle क्रिएट कर दे यह टूल उसे identify कर के एलिमिनेट कर देगा बस एक ही क्लिक में बहुत ही सफ़ाई से ,आप एक बेहतर नेचुरल बैकग्राउंड भी जनरेट कर सकते है उस जगह को फिल करने के लिए , यह टूल समय को भी बचाएगा क्यों है ना यह अमेजिंग टूल ।